दसवीं बोर्ड परीक्षा 27 व 12 बीं बोर्ड परीक्षा तीन फरवरी से
नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट बुधवार को जारी कर दी। इसके मुताबिक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होगी और 31 मार्च तक चलेगी जबकि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 30 मार्च के बीच होगी।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव एंड सेक्रेटरी गैरी आर्थून के मुताबिक काउंसिल से मान्यता प्राप्त स्कूलों में दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गयी है। अभिभावकों से आग्रह किया जाता है कि वह डेटशीट के तहत परीक्षा के लिए तय नियमों को अच्छे से पढ़ें ताकि किसी प्रकार के असमंजस न रहे। यदि कोई भी दिक्कत हो तो वे स्कूल प्रशासन से बात कर सकते हैं।
दसवीं बोर्ड परीक्षा
-परीक्षा में साढ़े दस बजे रिपोर्टिंग, पौने 11 बजे पेपर मिलना शुरू, 11 बजे परीक्षा शुरू।
विषय तारीख
इंग्लिश 27 फरवरी
इंवायरमेंटल साइंस 28 फरवरी
आर्ट पेपर एक (स्टिल लाइफ) 29 फरवरी
मैथ्मेटिक्स 3 मार्च
कर्मिशियल स्ट्डीज 4 मार्च
लिटरेचर इन इंग्लिश 6 मार्च
आर्ट पेपर दो (नेचर ड्राइंग व पेंटिंग) 7 मार्च
फ्रेंच, संस्कृत 7 मार्च
हिस्ट्री एंड सिविक 11 मार्च
फिजिक्स 13 मार्च
आर्ट पेपर तीन (ओरिजनल कंपोजिशन) 14 मार्च
कैमिस्ट्री 16 मार्च
सैकेंड लैंग्वेज या मॉडर्न फोरन लैंग्वेज 18 मार्च
जियोग्राफी 20 मार्च
आर्ट पेपर चार (एप्लाइड आर्ट) 21 मार्च
ग्रुप तीन एलेक्टिव 23 मार्च
हिंदी 26 मार्च
इकोनोमिक्स 27 मार्च
बायोलॉजी 30 मार्च
-------
12वीं बोर्ड परीक्षा:
विषय तारीख
होम साइंस प्लानिंग सेशन 3 फरवरी
होम साइंस एग्जामिनेशन सेशन 4 फरवरी
कैमिस्ट्री 5 फरवरी
फिजिक्स 6 फरवरी
कंप्यूटर साइंस 7 फरवरी
आर्ट एक ड्राइंग एंड पेंटिंग (स्टिल लाइफ) 8 फरवरी
बायोलॉजी 10 फरवरी
अकाउंट 11 फरवरी
बायोटेक्नोलॉजी 12 फरवरी
इंडिया म्यूजिक 13 फरवरी
इंग्लिश पेपर एक 14 फरवरी
इकोनोमिक्स 17 फरवरी
आर्ट तीन ड्राइंग एंड पेंटिंग 18 फरवरी
इंग्लिश पेपर दो 20 फरवरी
फिजिक्स 24 फरवरी
पालिटिक्ल साइंस 25 फरवरी
इंडियन म्यूजिक 26 फरवरी
इंवायरमेटल साइंस 27 फरवरी
इंडियन लैंग्वेज 28 फरवरी
कैमिस्ट्री पेपर एक 2 मार्च
फैशन डिजाइनिंग 3 मार्च
हिस्ट्री 4 मार्च
बायोटेक्नोलॉजी 5 मार्च
कॉमर्स 6 मार्च
आर्ट दो 7 मार्च
मैथ्मेटिक्स 11 मार्च
मास मीडिया एंड कम्यूनिकेशन 12 मार्च
फिजिकल एजुकेशन 13 मार्च
कंप्यूटर साइंस 16 मार्च
इलेक्ट्रिसिटी एंड इलेक्ट्रानिक्स 17 मार्च
आर्ट चार 18 मार्च
सोशियोलाजी 19 मार्च
बायोलॉजी 20 मार्च
जियोग्राफी 23 मार्च
बिजनेस स्टडीज 24 मार्च
होम साइंस 26 मार्च
इलेक्टिव इंग्लिश 27 मार्च
मनोविज्ञान 30 मार्च
आर्ट पांच क्रॉफ्ट 31 मार्च